WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मुख्मंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
CM HIGHER EDUCATION SCHOOLARSHIP YOJANA
आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान , जयपुर द्वारा राजस्थान स्थित राजकीय/निजी महाविद्यालय / विश्विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओ से छात्रवृति एवम् स्कूटी हेतु ऑनलाइन आवेदन विभिन्न योजनाओ में वर्ष 2022-23 के लिए दिनाक 20-10-2022 से 30-11-2022 तक आमंत्रित किये है -
आवेदक किन- किन योजनाओ में आवेदन कर सकते है
1- मुख्मंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
2- विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री बी.एड. संबल योजना
3- देवनारायण छात्रा स्कूटी एवम प्रोत्साहन राशि योजना
4- काली बाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
विद्याथिर्यों को छात्रवतियों हेतु आनलाईन आवेदन पत्र भरते समय निम्न दस्तावेज/सूचनाऐं तैयार रखना आवष्यक होगा -
ऽ जनआधार आई.डी अथवा जनआधार पंजीकरण संख्या
ऽ आधार संख्या अथवा आधार प ंजीकरण संख्या
ऽ स्वय के बैंक खाते की जानकारी
ऽ जाति प्रमाण पत्र
ऽ मूल निवास प्रमाण पत्र
ऽ परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
ऽ शैक्षणिक संस्थान द्वारा प्रदत्त प्रवेष पत्र
ऽ शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी शुल्क विवरण
ऽ शैक्षणिक संस्थान का नाम जहां विद्याथी को अध्ययन करना है।
ऽ पाठ्यक्रम का नाम जिसमें विद्यार्थी को अध्ययन करना है।
ऽ वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेष का दिनांक
ऽ शुल्क, शुल्क की रसीद संख्या, दिनांक
ऽ पासपोर्ट की प्रति
ऽ स्वघोषणा सह क्षतिपूर्ति बांड
सवर्प्रथम विद्याथी को अपने जनआधार पर अपना आधार संख्या, बैंक खाते की जानकारी, मूल निवास प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, परिवार की वार्षिक आय एव अपनी प्रोफाइल अपडेट करवानी पडे़गी। यह सब जनआधार पर अपडेट करने के उपरांत ही विद्यार्थी आनलाइन स्कालरषिप भर सकेगा।
ऑनलाइन स्कालरषिप फार्म भरने हेतु स्टेपवाईज निर्देश
1. स्कॉलरशिप आवेदन हेतु http://www.hte.rajasthan.gov.in वेब पेज पर जाये या फिर इस पेज से सीधे SSO पर जाकर भी भर सकते है|
2. स्कॉलरशिप हेतु Online Scholarship बटन पर क्लिक करे
3. इसम Rajeev Gandhi Scholarship हेतु आपके मार्गदर्शन पढने के उपरांत आवेदन करने हेतु
Apply for Scholarship पर क्लिक करे
4. इसके बाद SSO login पेज खुलेगा जिस पर SSO Id, Password एवं Captcha Code डालने पर के बाद Login करे
5. Rajasthan Single Sign-On (SSO) Government of Rajasthan के इस वेब पेज पर Citizen Apps (G2C) पर क्लिक करे
6.इस पर बने आइकॉन में से Scholarship पर क्लिक करे
7. इसके उपरांत STUDENT/छात्र पर click करे
8. अपना आधार नम्बर डाले, इसके उपरांत अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सेव करे
9. प्राप्त शिक्षा इत्यादि का विवरण डाले, इसके उपरांत अर्जित की जाने वाली शिक्षा का विवरण भरे
10. देश व विश्वविद्यालय का विवरण डाले एवम एडमिशन लैटर और फीस का विवरण भरे सम्बंधित दस्तावेज अपलोड कर और सूचनाये दर्ज कर SUBMIT कर दे
JOIN AND FOLLOW MY LINK