Type Here to Get Search Results !

KNOWLEDGE AND TECH INFO

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

 आओं  जाने आवाजो का किस प्रकार मानव मस्तिष्क पर असर होता है

अक्सर हम देखते हैं कि कुछ गाने सुनने पर आनंद की अनुभूति होती है कई बार गाने सुनते हुए काम करने वाले आप या आप के आस पास लोगों को देखा होगा आओ जानते हैं इनका किस प्रकार मानव मस्तिष्क पर असर होता है और कैसी होती हैं ये आवाजे, किस प्रकार होता है इनका वर्गीकरण

रोजमर्रा के कार्य को देखते हुए अपनी बिजी लाइफ में लोग किसी ना किसी प्रकार की गाने या संगीत सुनकर अपने चित्र मस्तिष्क को एक अलग तरह की अनुभूति हेतु प्रयास करते हैं असल में विज्ञान का मानना है कि इन सब आवाजो का आवर्ती एवं आयाम के आधार पर सभी आवाजों का रंगों में वर्गीकरण किया जाता है । कुछ आवाजें हमको सुला देती हैं या फिर जगा देती हैं तथा कुछ परेशान कर देती हैं कुछ गुस्सा दिला देती हैं क्योंकि आवाजों में एक प्रकार की ऊर्जा होती है यह ऊर्जा उसकी फ्रीक्वेंसी एंप्लीट्यूड यानी आवर्ती आयाम पर निर्भर करती है इसी एनर्जी के आधार पर आवाजों का वर्गीकरण किया गया ऑडियो इंजीनियर द्वारा आवाजों को इंद्रधनुष कहते हैं इन आवाजों के अध्ययन पर वैज्ञानिकों द्वारा पता किया गया कि सफेद भूरी गुलाबी आवाजें इंसान को सुकून देती हैं इनसे मानसिक शांति मिलती है एकाग्रता बढ़ती है अमेरिका में कई ऐसी कंपनियां हैं जो आवाज पर आधारित ऐसे बना रही हैं जो मानव को सोने में मदद करती हैं या किसी न किसी प्रकार से जैसे बच्चे को गर्भ में सुलाने के लिए सफेद आवाज पर आधारित डिवाइस तैयार की जा रही है इसी तरह और पंखे से निकलने वाली साईं साईं की आवाज सफेद श्रेणी में आते हैं इन्हीं आवाजों की तीव्रता पड़ती है तो गुलाबी आवाजों में परिवर्तित हो जाती है ऐसी सभी आवाज स्पष्ट तौर पर बिना किसी परेशानी के आसानी से सुनी जा सकती हैं पूरी आवाज होती है शांत माहौल में आपसे बातचीत पूरी तरह ये आवाज होती है इन आवाजों पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि भूरी आवाजे सफेद और गुलाबी आवाज के बहुत करीब होते हैं चीखने चिल्लाने की आवाज होती है जो परेशान करती हैं सफेद होती हैं तथा याददाश्त भी बढ़ाती है गाने सुनते हैं आप या आपके आसपास बहुत से लोगों को अपना कार्य करते हुए देखा होगा अधिकतर की आवाजें सफेद आवाज होती है जो एकाग्रता एवं यादाश्त बढ़ाती है सफेद आवाजें दिमाग को मुश्किल से सुनी जा सकने वाले तैयार करती है इसी प्रकार अन्य जानकारी के लिए इस पेज को फॉलो करें।