Type Here to Get Search Results !

RAJASTHAN CHO राजस्थान सी.एच. ओ. भर्ती 2022

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 

राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 
 (सी.एच. ओ. ) भर्ती 2022

राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के न्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) के 3531 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3071 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 460) दों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र मे ऑनलाईन आवेद पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये  हैं उक्त द पूर्ण रूप से संविदा आधारि पद है तथा राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार पद केवल वर्ष या बढ़ी हुई वधि या रियोजना अवधि होगा 



Rajasthan CHO recruitment 2022, nhm Rajasthan community health officer recruitment 2022,RSmssb Cho recruitment 2022, Rajasthan community health officer recruitment 2022, Rajasthan c h o vacancy 2022, apply online Rajasthan CHO recruitment notification PDF, Rajasthan c h o eligibility criteria, Raj cho qualification 2022, Rajasthan cho online application form, Rajasthan cho application fees, Rajasthan vacancy notification PDF download, Rajasthan CHO recruitment 2022, Rajasthan community health officer Bharti 2022,Rajasthan CHO Bharti notification release, how to apply Rajasthan CHO application form, nhm Cho post salary, Rajasthan CHO vecancy 2022 selection process.


Rajasthan CHO recruitment 2022 application fees?
राजस्थान सी एच ओ भर्ती परीक्षा एप्लीकेशन आवेदन फीस?

(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 450/
(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु -रू 350/
(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु -रूपये 250/


ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250/-देय है।




Rajasthan CHO recruitment 2022 age limit?
राजस्थान सी एच ओ भर्ती की उम्र?

आयु: आवेदक 1, जनवरी 2023 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।


उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी: 

(क) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
(ख) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी। 
(ग) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।


CHO recruitment 2022 educational qualification?
राजस्थान सी एच ओ भर्ती की योग्यता?

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता: Essential Qualification

 1. B.Sc. in Community Health

"or" Nurse (GNM or B.Sc)

"or" Ayurveda Practitioner (BAMS) From a recognized university. 

2. Registered in respective Rajasthan Nursing Council /Board of Indian Medicine, Rajasthan.

AND 

All Candidate have to appear for a screening exam and short listed candidates: 
A. having Certificate in Community Health (CCH)/ B.Sc. in Community Health / B.Sc. Nursing with integrated Curriculum or Post Basic B.Sc. Nurisng with integraed Curriculum will be posted on contracual post of CHO in SHC-H&WCs. 

B. Who do not have certificate in Community Health (CCH)/B.Sc. in Community Health / B.Sc. Nursing with integrated Curriculum or Post Basic B.Sc. Nursing with integrated Curriculum have to pass the 6 Months bridge course successfully.

 i. If Candidate is not successful in the Bridge Course in first attempt, he/she shall be given one more opportunity (at the willingness of candidate) and for this second opportunity the fees and other expenditure of Bridge Course shall be borne by candidate himself/herself.

 ii. If any candidate is not qualified even after availing second opportunity, such candidates shall not be considered for the contracual post of CHO.

अन्य शर्ते: 
1.सभी नर्स (जीएनएम/बीएससी) अभ्यर्थियों को सीएचओ (संविदा) के पद पर आवेदन के समय राजस्थान नर्सिंग कांसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है अथवा आवेदन करते समय राजस्थान नर्सिंग कांसिल में पंजीकरण हेतु आवेदन किया हुआ होना अनिवार्य है। परन्तु चयनित अभ्यर्थियों द्वारा सीएचओ (संविदा) के पदस्थापन से पहले प्रमाण पत्रों के सत्यापन के समय राजस्थान नर्सिंग कांसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा अभ्यर्थी का चयन निरस्त कर दिया जायेगा। 
2. सभी आयुर्वेद प्रेक्ट्रिशनर (बीएएमएस) अभ्यर्थियों को सेन्ट्रल कॉन्सिल ऑफ इण्डियन मेडिसिन द्वारा प्राधिकृत राजस्थान इण्डियन मेडिसिन बोर्ड में पंजीकृत होना अनिवार्य है अथवा आवेदन करते समय राजस्थान इण्डियन मेडिसिन बोर्ड में पंजीकरण हेतु ओवदन किया हुआ होना अनिवार्य है। परन्तु चयनित अभ्यर्थियों द्वारा सीएचओ के पदस्थापन से पहले प्रमाण पत्रों के सत्यापन के समय सेन्ट्रल कॉन्सिल ऑफ इण्डियन मेडिसिन द्वारा प्राधिकृत राजस्थान इण्डियन मेडिसिन बोर्ड का पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।


Rajasthan CHO 2022 selection process?
राजस्थान सी एच ओ भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया?


सामुदायि स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु रीक्षा की स्कीम (पूर्व संविदा सीएचओ भर्ती-2020 के आधार पर होगी|



How to apply Rajasthan CHO recruitment 2022?
राजस्थान सी एच ओ के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रियाः 

बोर्ड द्वारा आवेदन Online Application Form लिये जाएंगे जिन्हे राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें।


1. ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल http://rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को click कर अथवा एस.एस.ओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से Login पर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन डाईविंग लाईसेंस आई.डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।
 2. अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration (OTR)कमांक जनरेट होने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/डाईविंग लाईसेन्स आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। 
3. यदि अभ्यर्थी के आधार कार्ड में अथवा जन आधार कार्ड में उसके नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि एवं लिंग में कोई त्रुटि है __ तो इन त्रुटियों को पहले से ही दुरूस्त करा लेना चाहिए। 
4. यदि अभ्यर्थी अपना OTR रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड/जन आधार कार्ड के माध्यम से न करके SSO ID के माध्यम से करता है तो
उसे सैकण्डरी की अंकतालिका व एक पहचान दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्यहोगा। 
5. अभ्यर्थी को परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् Recruitment Portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक (Application I.D) जनरेट करना होगा। 
6. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करवाने हेतु अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग नहीं करें। 
7. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदन की अंतिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित Transcation का लम्बित सत्यापन समय रहते हो सके अन्यथा इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। 
8. आवेदक अपने स्वयं का ही मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. दर्ज करें तथा इसे नहीं बदलें। महत्वपूर्ण सूचनाएं आवेदन में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. पर ही भेजी जाती है।
 9. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र कमांक (Application I.D)अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Sumbit नहीं माना जायेगा।
 10. आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑनलाईन आवेदन करें|

IMPORTANT LINK

Rajasthan CHO Recruitment 2022 online form Start Date

08/11/2022

Rajasthan CHO Recruitment 2022 online form Last Date

07/12/2022

Apply Online

Click Here

Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Join Whatsapp Group

Click Here

Join Telegram Group

Click Here